नौसेना दिवस: जब इंदिरा गांधी ने कहा था- इफ देअर इज वॉर, देअर इज वॉर

आज नौसेना दिवस (Navy Day) है. आज के दिन हर साल नौसेना के वीर जवानों को याद करते हुए नौसेना दिवस मनाया जाता है. भारतीय नौसेना (Indian Navy) समुद्री सीमा की रक्षा करते हुए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देती है.

नौसेना दिवस मनाने की शुरुआत 1971 के बाद से पड़ी. जब भारत ने पाकिस्तान के साथ युद्ध में विजय पाई. इसके बाद इस जीत का जश्न मनाने के लिए हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाने की शुरुआत हुई. 1971 के भारत पाक युद्ध में भारत ने ऑपरेशन ट्राइडेंट चलाया था. भारत ने 4 दिसंबर को पाकिस्तान के कराची में उसके नेवल हेडक्वॉर्टर पर हमला बोला था.

इस हमले में पहली बार एंटी शिप मिसाइल का प्रयोग हुआ था. भारतीय नौसेना ने कराची के बंदरगाह को तबाह कर दिया था. कराची बंदरगाह पर इतनी भयावह आग लगी थी कि वो लगातार 7 दिनों तक जलती रही थी. ऑपरेशन ट्राइडेंट के जरिए भारतीय नौसेना के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था. इसी को याद करते हुए हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.