राजधानी जयपुर (Jaipur) के हरमाड़ा पुलिस थाना इलाके में आपसी मारपीट में 17 वर्षीय एक कश्मीरी युवक (Kashmiri youth) की मौत (Death) हो गई. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. शेष आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है.
2 दिन पहले हुई थी मारपीट
हरमाड़ा थानाधिकारी रमेश सिंह के अनुसार मारपीट में मौत का शिकार हुआ युवक बासित कश्मीर का रहने वाला था. वह यहां कैटरिंग का काम करता था. 2 दिन पहले बासित की उसके साथ कैटरिंग का काम करने वाले कुछ साथियों के साथ कहासुनी हो गई थी. मामला बढ़ा तो उनमें मारपीट हो गई. इस दौरान बासित के सिर पर चोट लगने की वजह से उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां वह कोमा में चला गया बाद में गुरुवार को उसकी मौत हो गई.
मोर्चरी के बाहर जमा हुए कश्मीरी युवा
एक आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी
पुलिस ने बासित के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके चाचा और चचेरे भाई को सौंप दिया है. थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.