जयपुर: विश्वविद्यालयों में बनाए जाएंगे 'संविधान पार्क', राजभवन में बनेगा 'विश्वविद्यालय पार्क'

प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों (Universities) में संविधान पार्कों (Constitution parks) का निर्माण किया जाएगा. विश्वविद्यालयों के परिसरों में निर्मित इन संविधान पार्को में संविधान की प्रस्तावना और संविधान की धारा 51 (क) में उल्लेखित मूल कर्तव्यों (Core duties) प्रदर्शित किया जायेगा. वहीं राजधानी जयपुर स्थित राजभवन (Raj Bhavan) में विश्वविद्यालय पार्क (University park) बनाया जायेगा. इस पार्क में राज्य के प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित स्मार्ट मॉडल्स का प्रदर्शन होगा. राजभवन में विश्वविद्यालय पार्क विकसित करने के बाद इसे आम लोगों लिए भी खोला जायेगा.


मौलिक कर्तव्य संविधान का प्रमुख स्तम्भ


राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को जयपुर में राजभवन में प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक ली. इस दौरान राज्यपाल मिश्र ने कहा देश के संविधान की प्रस्तावना संविधान की मूल भावना है और मौलिक कर्तव्य संविधान का प्रमुख स्तम्भ है. विश्वविद्यालयों में भारत के संविधान पर भाषण प्रतियोगिता कराई जाये ताकि युवाओं को संविधान की जानकारी हो सके. राज्यपाल ने कहा कि राजभवन राज्य का प्रतीक होता है. इसलिए राजभवन में एक विश्वविद्यालय पार्क बनाया जायेगा. राज्यपाल ने सभी कुलपतियों को मॉडल का विषय तय करने और उस पर कार्य करने की 100 दिन की समय सीमा निश्चित की है.





राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में इन नवाचारों पर दिया जोर



- विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क विकसित होंगे.


- सभी विश्वविद्यालयों को एक सूत्र में बांधा जायेगा.


- अंतर विश्वविद्यालय क्रीड़ा उत्सव मनेगा.


- भारत के संविधान पर वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी.