कबाड़ी को रद्दी के भाव बेची राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल की किताबें, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

जिला मुख्यालय पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education) के पाठ्यक्रम की कक्षा 9 से 12वीं तक कि राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल की किताबें रद्दी के भाव कबाड़ी की दुकान पर बेचने (Sell) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले सामने आते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप (Stir) मच गया. कबाड़ी की दुकान से किताबों को जब्त (Seized) कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई जायेगी.

पिकअप में भरकर लाई गई किताबें
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय की खेरदा पुलिया के नजदीक स्थित कबाड़ी की दुकान पर एक पिकअप राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल की कक्षा 9 से 12वीं तक कि किताबें भरकर लाई. वहां किताबों को रद्दी के भाव बेच दिया गया. इसी दौरान इसकी भनक किसी को लग गई तो उसने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. वहीं पिकअप चालक और किताबें लाने की बात कहकर मौके से गायब हो गया.

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने दिए जांच के आदेश


 

राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक की किताबों के रद्दी के भाव कबाड़ी की दुकान पर बिकने का मामला उजागर होने के साथ ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. शुक्रवार को सुबह राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक वितरण केंद्र के प्रबंधक कबाड़ी की दुकान पर पहुंचे और बेची गई किताबों को जब्त कर लिया. प्रबंधक का कहना है कि किताबों का स्टॉक मिलान करवाया जा रहा है और जांच के बाद ही मामला दर्ज करवाया जायेगा. मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने जांच के आदेश दिए हैं.

चालान के माध्यम से नोडल ऑफिस को किताबें भेजी जाती हैं
विभागीय सूत्रों के अनुसार राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल जयपुर से स्कूलों में वितरण के लिए पुस्तकें पहले पाठ्य पुस्तक मण्डल डिपो में भेजता है. उसके बाद चालान के माध्यम से नोडल ऑफिस को किताबें भेजी जाती हैं. सवाई माधोपुर के ठिगला में डाइट कार्यालय के समीप पाठ्य मण्डल का डिपो है वहां किताबों का संग्रह किया जाता है.