हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस का एक और संदिग्ध मरीज डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा अस्पताल कांगड़ा में भर्ती किया गया है। नेपाली मूल के सैनिक को खांसी और बुखार के लक्षण पाए गए हैं और उसे टांडा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। संदिग्ध रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री नेपाल की है। मरीज के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेज दिए गए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरडी धीमान ने बताया कि आज की स्थिति अनुसार 15 संदिग्ध लोग जो प्रभावित देशों से प्रदेश में आए हैं, उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से वृहद गृह निगरानी में रखा गया है। हिमाचल में वायरस की स्थिति पूरी तरह से निगरानी में है। ऐसे में भ्रमित या भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति दस फरवरी से किसी भी वायरस प्रभावित देश का भ्रमण कर पहुंचा है तो वह अपने भ्रमण और कोरोनावायरस की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरडी धीमान ने बताया कि आज की स्थिति अनुसार 15 संदिग्ध लोग जो प्रभावित देशों से प्रदेश में आए हैं, उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से वृहद गृह निगरानी में रखा गया है। हिमाचल में वायरस की स्थिति पूरी तरह से निगरानी में है। ऐसे में भ्रमित या भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति दस फरवरी से किसी भी वायरस प्रभावित देश का भ्रमण कर पहुंचा है तो वह अपने भ्रमण और कोरोनावायरस की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करें।
सभी को मास्क लगाने की जरूरत नहींः धीमान
प्रदेश में कोरोनावायरस के दृष्टिगत लोगों में अनावश्यक रूप से मास्क व हैंड सेनिटाइजर खरीदने की होड़ लगी है, जो अफवाह और भ्रम की स्थिति दर्शाता है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा है कि सभी को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। केवल उन्हीं लोगों को मास्क लगाना है जिनमें खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण देखने को मिलें या फिर वे व्यक्ति जो संक्रमित देशों का भ्रमण कर आए हैं।
उन्होंने कहा कि व्यर्थ में मास्क व हैंड सेनेटाइजर खरीद कर अपनी आर्थिकी पर बोझ न डालें। व्यक्तिगत स्वच्छता पर हर व्यक्ति ध्यान देेें। साबुन से समय समय पर हाथ धोते रहें, छींकने और खांसने के दौरान शिष्टाचार का पालन करें। यदि खांसी या बुखार है तो किसी के संपर्क में आने से बचें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। अस्वस्थ महसूस होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से संपर्क करें।
उन्होंने कहा कि व्यर्थ में मास्क व हैंड सेनेटाइजर खरीद कर अपनी आर्थिकी पर बोझ न डालें। व्यक्तिगत स्वच्छता पर हर व्यक्ति ध्यान देेें। साबुन से समय समय पर हाथ धोते रहें, छींकने और खांसने के दौरान शिष्टाचार का पालन करें। यदि खांसी या बुखार है तो किसी के संपर्क में आने से बचें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। अस्वस्थ महसूस होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से संपर्क करें।
वहीं, इससे पहले दो मरीज टांडा लाए गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया। इसके अलावा आईजीएमसी शिमला में भर्ती बिलासपुर के मरीज की रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर उसे छुट्टी दे गई है।