पंजाब से पैदल ही पहुंच गए 400 से अधिक लोग, डीसी ने बसों में भेजा घर

पंजाब सीमा से सटे जिले के बैरियरों से सैकड़ों लोग पैदल ही अपने घर पहुंच रहे हैं। रविवार को मैहतपुर, पंडोगा एवं गगरेट बैरियर से करीब 470 हिमाचली पैदल ऊना पहुंचे। स्क्रीनिंग के बाद उन्हें बसों में घर भेजा गया। कई लोग पैदल ही रवाना हो गए।


जालंधर, लुधियाना, रोपड़, चंडीगढ़ सहित अन्य जगह से कई लोग वाहनों में तो कई लोग पैदल जिले के बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। रविवार को मैहतपुर बैरियर से करीब 250 लोग पैदल पहुंचे। इनमें कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा, मंडी, कुल्लू जिले के लोग थे।


गगरेट बैरियर से लगभग 200 से अधिक हिमाचली लुधियाना, जालंधर से नादौन, हमीरपुर, ढलियारा, चमुक्खा, कांगू गलोड़ आदि गांवों के लिए रवाना हुए। पंडोगा बैरियर से भी पंजाब से पैदल बैरियर 220 लोग पहुंचे।